Tuesday, September 24, 2019

Love

आशिक़ हूँ मैं तेरा
आशिक़ी मेरा काम है
दीवाना हूँ तेरा
पर तू अनजान है
हर पल मैं दिल से
तुझको पुकारूँ
छिप छिप के चुपके से
तुझको निहारूं
तू पूजा
तू दर्पण
तू मंज़िल
तू साहिल
तू कोमल
तू खुशबू
तू चम चम
तू जादू
है तुझको ही चाहा
है तुझको ही पाना
कल आज और कल
मैं तेरा दीवाना

Image result for love


Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/%E0%A4%8B%E0%A4%9A%E0%A4%BEsiddhant

Monday, August 19, 2019

मेरे लिए खास हो...

Now I m back

तुम मेरी मधु वीणा के तार हो
मेरे मृदु हाथों का स्पर्श
तुम जो भी हो दुनिया की नज़र में
मेरे लिए खास, बस खास हो
एक आम इंसान नहीं हो
मेरे लिए खास हो...


मेरी नज़र में जो तुम हो
तुम सीप में समाए मोती हो
तुम शांत लहरों की शरारत हो
तुम ठंडी धूप की हरारत हो
मधुर यामिनी की आदत हो
मेरे लिए खास हो...

तुम गमों की गर्मी-ठंडक
खुशियों का एहसास हो
तुम धड़कनों की आवाज हो
सांसों का सुखद साज हो
सूरज की गर्मी में तरू छांव हो
मेरे लिए खास हो...

सदा हो मेरे प्यार की तुम
तुम ही हमसफर मात्र हो
तुम मंजिल हो जिंदगी की
खुद को कभी ना देखना
दुनिया की नजर से कभी
मेरे लिए खास हो...

क्यूंकि तुम ख़ास हो
मेरे बुझे हुए दिल की आस हो
मेरे लिए मधुर अहसास
तुम जो भी बहुत ख़ास हो
मेरे लिए खास हो...

Image result for smile

Friday, May 17, 2019

Ishq...

तेरे इश्क़ की ऐसी लत लगी है ,
तू ही बस मेरी ज़िन्दगी है
तुझ पर सबकुछ लूटा देना है
जीवन के हर पन्ने में तुझसे बस यही कहना है ,
तू ही  मेरा  लक है तू मेरा जीवनसाथी है,
तेरे बिना ओ  जाना मेरी ज़िन्दगी आधी है ,
तू मेरा जूनून है मेरी मोहब्बत का सुकून है ,
तेरा साथ होना ही मेरे जीवन का फितूर है ,
लिखूं तुझपर लाइन्स पर लाइन्स ,
तो भी तेरी तारीफ का चैप्टर कभी पूरा नहीं होगा ,
ज़िन्दगी में हमारा प्यार कभी अधूरा नहीं होगा,
वादे से ऊपर का वादा आज तुझसे करता हूँ ,
जीवन के हर पन्ने में तुझे रब से मांगता हूँ,
तेरे लिए पागल हूँ ये मैं  भी जनता हूँ ,
ज़िन्दगी में अपनी मैं तुझे अपनी राधा मानता हूँ ,
तू मेरे जीने की असल वजह है ,
तेरे होने से हरदिन सबकुछ  नया नया है ,
होना  नहीं है तुझसे कभी जुदा,
क्यूंकि तू ही है मेरा खुदा ,..............
इसे पागलपन कहो या जूनून कहो ,
मोहब्बत तुमसे ही है हमेशा तुम ही  मेरे दिल में हो ,


Image result for dil'

Sunday, May 12, 2019

वो एहसास है तेरा प्यार ...

खामोश मेरे लबों पे जो गूंजे
वो एहसास है तेरा प्यार ..
रूह में तेरी याद बन के समा जाये
वो एहसास है तेरा प्यार..
पल पल मेरे दिल में प्यार बन कर जो आये 
वो एहसास है तेरा प्यार..
मुर्झाये से मेरे चहरे पे जो हँसी बन के आये 
वो एहसास है तेरा प्यार..
जीना जिसके साथ पल पल चाहूँ
वो एहसास है तेरा प्यार..
किसी चीज़ की तुझसे जिद्द  करू तो तू प्यार से समझाए 
वो एहसास है तेरा प्यार.
प्यार वाली डाट से तू मुझ पर गुस्सा हो जाये 
वो एहसास है तेरा प्यार.
दिल जिसे हमेशा दिल से चाहे 

वो एहसास है तेरा प्यार
ज़िन्दगी के मेरे हर पन्ने में जो हर पल समाये 
वो एहसास है तेरा प्यार....
सुबह शाम हर पल में जो याद आये 
वो एहसास है तेरा प्यार.
हमेशा मेरे दिल की धड़कन जो बन कर धड़कता जाये 
वो एहसास है तेरा प्यार..
बंद हों ये मेरी पलकें तो ख्वाब बन के जो मेरे दिल में समा जाये
वो एहसास है तेरा प्यार.

Image result for life


Sunday, May 5, 2019

Emotional...

मुझे पता है क्या होता है किसी का साथ छोड़ कर जाना,
मुझे पता है क्या होता है किसी के बिना तनहा रह जाना,
मुझे पता है कितना दर्द होता है किसी को खोने से,
जीवन रुक सा जाता है प्यार ख़त्म होने से,
मैं कोई बड़ा शायर नही हूँ ये मेरे दिल के जज्बात हैं,
जिसको दिल से प्यार किया आज वो न मेरे साथ है,
टूट गया हूँ पूरा गम में रोते रोते,
हार गया हूँ लोगो को खोते खोते,
ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है नहीं पता मुझको,
पर हां यही सच है मेरे जीवन का यही हैं अंत इस जीवन का,
जा रहा हूँ मैं उसका ख्याल रखना मेरे खुदा,
प्यार कभी उसके जीवन में कम न हो न हो वो कभी प्यार से जुदा,
बस इतना कहूँगा जो मेरे साथ हुआ और किसी के साथ न हो,
प्यार हो सबको एक दूसरे से और वो हमेशा साथ हों,
रोना नहीं है मुझको उसने मुझसे यही कहा है,
उसकी ताकत बनना अब जीवन भर यही रहा है,😰😰😰


Saturday, May 4, 2019

तू समंदर हैं तुझमे शाम सी ढल रही हूँ मैं-rply

हां मैं समन्दर हूँ जिसमे तू मुझमें शाम सी ढल रही है..
तेरी ख़ुशी के एहसास और अल्फाज़ पढ़ रहा हूँ मैं..
इसी समन्दर में तेरी चांदनी को गढ़ रहा हूँ मैं,
मुकम्मल है हर तेरी हर एक अदा,
जिस पर ये दिल है तुझपर फ़िदा..
हां मैं तेरा वही समन्दर हूँ जिसमे तू मुझमें शाम सी ढल रही है..
तेरे प्यार के हर अंदाज़ को मैं अपना बनाऊंगा,
जाना तुझको मैं खुद से भी ज्यादा चाहूँगा,
रूह अगर तुझसे मुझको दूर करेगी,
मैं उस खुदा से भी तेरे लिए लड़ जाऊंगा..
हां मैं तेरा वही समन्दर हूँ जिसमे तू मुझमें शाम सी ढल रही है..
तेरी मेरी सांसें अब तो एक हैं,
जीवन के हर मोड़ में तेरा साथ नेक है,
मुझको खुद की पहचान तूने ही करनी सिखाई है,
तू ही है वो जो मेरे जीवन में परी जैसी समाई है,
हां मैं तेरा वही समन्दर हूँ जिसमे तू मुझमें शाम सी ढल रही है..
तेरी झुकी नज़रों का इशारा हम जानते हैं,
खुद से ज्यादा तुझको अपना मानते हैं,
वक़्त कोई भी हो कैसा भी हो साथ रहेंगे,
जीवन के हर मोड़ में आज़ाद रहेंगे,
हूँ मैं समन्दर जो शाम को अपनी चांदनी मानता है,
हर पल तुझको ये दिल हर घड़ी अपनी रानी मानता है,
हां मैं तेरा वही समन्दर हूँ जिसमे तू मुझमें शाम सी ढल रही है..
😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤🥰🥰🥰🥰🥰🥰







Tuesday, April 23, 2019

मुझे इश्क़ है ...........

मुझे इश्क़ है तेरी मुस्कान से,
मुझे इश्क़ है तेरी इन प्यारी आँखों से,
मुझे इश्क़ है तेरे इन प्यारे गुलाबी होंठों से
मुझे इश्क़ है तेरी प्यारी बातों से,
मुझे इश्क़ है तेरे गालों की लाली से
मुझे इश्क़ है तेरे उस होंठ वाले तिल से,
मुझे इश्क़ है तेरे कानों की बाली से,
मुझे इश्क़ है तेरे हर एक सपनें से,
मुझे इश्क़ है तेरे हर बचपनें से,
मुझे इश्क़ है तेरी साँसों की आहट से,
मुझे इश्क़ है तेरी हर चाहत से,
मुझे इश्क़ है तेरे प्यार जताने के अंदाज़ से,
मुझे इश्क़ है तेरे हर ख्वाब से,
मुझे इश्क़ है तेरी हर अदा से,
मुझे इश्क़ है तेरे सरमानें के मिजाज से,
मुझे इश्क़ है तेरी लिखी हर लाइन्स से
मुझे इश्क़ है तेरे एक एक मेसेज से,
मुझे इश्क़ है तेरी एक एक काल से,
मुझे इश्क़ है तेरी मोहब्वत से,
मुझे इश्क़ है तेरी हर आदत से,
मुझे इश्क़ है तेरी नरमी से,
मुझे इश्क़ है तेरे गुस्से की गर्मी से,
मुझे इश्क़ है तेरे गाने के अंदाज़ से,
मुझे इश्क़ है तेरी आवाज़ से,
मुझे इश्क़ है तेरे जज्बात से,
मुझे इश्क़ है तेरे सोनें के तरीके से,
मुझे इश्क़ तेरी बातों की मीठास से,
मुझे इश्क़ है तेरे हर पल साथ रहने के अंदाज़ से,
तू मेरे लिए बहुत ख़ास है मेरे दिल की आवाज़ है, जाना तू मेरी सबकुछ बस मेरी ही जान है,
हर अदा हर चीज़ से तेरी यूँ ही इश्क़ करूँगा,
हमेशा हर पल तेरे नाम से लेकर 7 जन्मों के हर एक काम से इश्क़ करूँगा,
तू इश्क़ है मेरा मोहब्बत का जूनून है ,
जाना मेरी तू मेरे इश्क़ का सुकून है,


Image result for love sea


Facebook:https://www.facebook.com/siddhant.singh.773124

Thursday, April 18, 2019

मैं मोहब्बत हूँ.....

मैं मोहब्बत हूँ मोहब्बत करके देख,
मैं मोहब्बत ना दूं तो कहना,
मैं मुस्कुराहट हूँ मुझे हँसा कर देख,
ना सजूँ तेरे होठों पर तो कहना,
मैं ख़ुशबू हूँ मुझे महसूस करके देख,
ना महकूँ तेरी जिन्दगी में तो कहना,
मैं दिल हूँ मुझे सुन कर देख,
ना धड़कू तेरे दिल में तो कहना,
मैं फूल हूँ मुझे लगा कर देख,
ना महकूँ दिन रात तो कहना,

मैं सुकून हूँ गले लगा कर तो देख, 
चैन न मिले तो कहना, 
मैं हवा का झोका हूँ महसूस करके देख, 
आराम न मिले तो कहना,
मैं एक कविता हूँ सुन कर तो देख ,
दिल न लग जाये तो कहना ,
मैं एक कहानी हूँ अपना कर देख ,
प्यार और न हो जाये हमसे तो कहना ,
मैं नदी का किनारा हूँ आकर तो देख ,
ज़िन्दगी न बहले तो कहना ,
मैं एक आग का दरिया हूँ जलकर तो देख ,
प्यार में ज़िन्दगी  न मिले तो कहना,
मैं साहिल हूँ चल रहा हूँ तू भी साथ चल कर देख ,
दुनिया प्यारी न लगे तो कहना ,
मैं एक वरमाला हूँ फूलों का पहन कर देख ,
ज़िन्दगी भर साथ न निभाऊं तो कहना ,
मैं मोहब्बत हूँ मुझे अपना कर देख,
ना बनूँ मैं तेरा तो कहना


Image result for dil


Wednesday, April 17, 2019

Lamha Lamha.....

बहुत खूबसूरत हो ......

बहुत लगती हो 
जब रोकती हो तुम 
बुदबुदाते शब्दों को 
अपने कोमल होंठों के बीच, 

जब तुम्हारी आंखों का पानी 
पलकों की कोर छू कर 
लौट जाता है 
बहने लगता है भीतर उतर कर 
तब भी, 
और जब तुम्हारे होंठों के किनारे 
हल्के से सिकुड़ कर फैल जाते हैं 
तब बहुत खूबसूरत लगती हो। 

तब भी तुम खूबसूरत लगती हो 
जब मेरे किसी कड़वे वचन से 
तुम्हारी गुलाबी आंखों में 
बनने लगते हैं बरबस ही लाल डोरे 
और हां, तब भी तुम खूबसूरत लगती हो 
जब मेरी दूरी के अहसास मात्र से 
बदलने लगता है तुम्हारे चेहरे का रंग। 

जब गुस्से से तुम्हारे गाल दहकते हैं 
और गले में लफ्ज अटकते हैं, 
तुम शायद विश्वास नहीं करोगी, उस वक्त भी तुम खूबसूरत लगती हो। 
सच यह है कि 
हमारे-तुम्हारे बीच 
यह जो का नवांकुर फूटा है 
इसने मेरे भीतर 
इतने रंग, 
इतनी सुगंध 
और इतनी खूबसूरती भर दी है कि तुम हर रूप में मुझे खूबसूरत ही लगती हो। 

पता नहीं। अभी तो इस कविता के हर शब्द में तुम खूबसूरत लग रही हो।


Monday, April 15, 2019

तू अच्छी लगती है.....

कह दूँ आज सारी दिल की बाते
तू अच्छी लगती है
तेरी बाते अच्छी लगती है
तेरा रोना अच्छा लगता है
तेरा हँसना अच्छा लगता है
तेरा चलना अच्छा लगता है
तेरी गाली अच्छी लगती है
तेरा देखना अच्छा लगता है
तेरी नराजगी भी अच्छी लगती है
तेरी सूरत अच्छी लगती है
तेरी मुस्कान अच्छी लगती है
तेरी आँखे अच्छी लगती है
तेरा मारना अच्छा लगता है
तेरा घूरना अच्छा लगता है
तेरी दी हुई चीजें अच्छी लगती है
तेरे बालो की पीन अच्छी लगती है
मिर्ची खाकर रोना अच्छा लगता है
तेरा सारी चॉकलेट्स अच्छा लगता है
तेरी जूती अच्छी लगती है
तेरा सूट भी अच्छा लगता है
तेरे नखरे अच्छे लगते है
तेरी याद मे रोना अच्छा लगता है
तेरा करीब आना अच्छा लगता है
दुरिया को छोड़ बाकी सब अच्छा लगता है
तेरे पास बैठना अच्छा लगता है
तेरे साथ रोना अच्छा लगता है
तेरे साथ हँसना अच्छा लगता है
तेरे साथ चलना अच्छा लगता है
तुझे  मारना अच्छा लगता है
तेरी तड़प अच्छी लगती है
तेरी रन्गत अच्छी लगती है
तुझे डायरी मे लिखना अच्छा लगता है
तेरी तस्वीरे अच्छी लगती है
तेरी गलती अच्छी लगती है
तू सही है अच्छी लगती है
तेरा चिल्लाना अच्छा लगता है
तेरा चुप रहना अच्छा लगता है
तुझे  हँसाना अच्छा लगता है
पर इन सब से एक अलग एक और
तेरा गुस्सा
अब तो तेरा गुस्सा भी अच्छा लगता है
वजह ना पूछना तू मेरी जाना
बस तुम और सिर्फ तुम अच्छे लगते हो
पागल था या पग्ला गया हूँ मालूम नहीं
गलत था या गलत हू मालूम नहीं
अब और क्या कहूं मैँ
बस तू अच्छी लगती है
तू अच्छी लगती है
और तू ही अच्छी लगती है..............

Image result for sea i like u

Friday, April 12, 2019

एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है......

जो लब्ज जुबा तक नहीं आते मेरे,
वो उन्हें भी पहचानती है.
एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है.


सूझ-बूझ में मुझसे आगे है.
वो थम जाती है जब दुनिया भागे है.
मसरूफ रहती है,
न जाने किस गाँव में त्यौहारों में,
पायल पहनती है वो अपने पावों में.

मेरी कहानियों को बड़े इतमिनान से सुनती है.
मेरे शब्दों पर पलकें रख, 
शायद वो भी ख्वाब बुनती है कुछ.
कुछ छिपाता हूं उसे न जाने कैसे जान जाती है हर बार.

हर बार मेरा मखौटा हटा कर,
मेरी सच्चाई पहचान जाती है.
उसे रास्तों की परवाह नहीं है, 
वो खुद को लहर मानती है.
एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है.

मै न सुनूँ तो गुस्से में आती है.
मै सुन लूं तो मुस्कुराती है,
मै उदास हूं तो समझाती है,
मै चुप हूं तो सहलाती है.
मै खफा हूं तो न ही मुझे मनाती है.
मेरी नाकामियों पर अपना हक जताती है.

थोड़ी प्यारी  है,  गाकर सुनाती है.
मै परेशान न करूँ तो परेशान हो जाती है.
इतनी तिलिस्मानी होकर भी मुझे वो अपना  मानती है.
एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है.

हां, हां मैं उससे मजाक बेहद करता हूं,
पर उसे खोने से डरता हूं.
उसकी नापसंद भी मुझे पसंद है,
उसकी आवारगी में मेरी आजादी बंद है.

मै शब्द रखता हूं वो जज्बात  उठाती है,
मेरे कोरे कागजों पर किसी कविता सी उतर जाती है.
पर पूरी कविता में भी वो कहाँ खरी उतरती है,
रोज-रोज भला जन्नत से कहाँ ऐसे परी उतरती है.

मै उम्मीद न तोड़ दूं इसलिए मेरा हाथ थामती है.
मुझसे ज्यादा मेरे सपनों को वो हकीकत मानती है.
उसे रास्तों की परवाह नहीं है, 
वो खुद को लहर मानती है.
एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है.....


Image result for love

इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...