Monday, August 22, 2022

लाइन्स by me 22 aug2022

अगर तुम हो एक कोरा कागज 

तो मैं उसकी स्याही बनकर तुम्हारे हर सपने को सजाऊं,

अगर तुम हो कोई दिया तो मैं उसकी बाती बन रोशनी फैलाऊं

अगर तुम हो पहाड़ों से निकलने वाली नदी तो मैं उस नदी का किनारा बनकर सबको आराम दिलाऊं,

अगर तुम हो कोई खूबसूरत चाँद तो मैं एक तारा बनकर चाँद की सोभा बढ़ाऊं

अगर तुम हो कोई खुशबू जैसी तो मैं हवा बनकर पूरी दुनिया को महकाउं

अगर तुम हो कोई सपना मेरा तो मैं उस सपने को सच कर जाऊं

तुम हमसे पूंछते हो क्या खता हो गयी,

वफ़ा भी आज तुम्हारी बेवफा हो गयी,

रात में जब आंखों से मेरी आंसू निकलते थे,

हर लम्हे में सिर्फ तुमको याद करते थे,

छोड़ कर जा रहे थे तब नही सोचा क्या होगा मेरा,

अकेला छोड़ दिया मुझे नही मिला साथ तेरा,

टूट कर बिखर कर सम्हाल लिया है खुदको,

जा बेवफा जा अब तेरी जरूरत नही है मुझको

 KOO-https://www.kooapp.com/profile/siddhantsingh643

 Facebook:https://www.facebook.com/yedilkibathai




इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...