आसान है क्या किसी को मोहब्बत करके भुला देना,
आसान है क्या उसकी यादों को जहन से मिटा देना,
आसान है क्या उसे किसी और के साथ देख मुस्कुराना,
आसान है क्या किसी और के करीब यूँही हो जाना,
आसान है क्या जीना उसके बिना जिसके साथ तुमने जिंदगी गुजारने का सोचा हो,
आसान है क्या इस टूटे हुए दिल को मुकुराते हुए सम्हालना,
आसान है क्या हर रोज उसके बस एक रिप्लाई का इंतज़ार करना,
आसान है क्या उस मोहब्बत को दिल से मिटाना जिसे तुमने जी जान से चाहा हो....
आसान नही है तुमको भूल पाना........
Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/%E0%A4%8B%E0%A4%9A%E0%A4%BEsiddhant