मैं मोहब्बत हूँ मोहब्बत करके देख,
मैं मोहब्बत ना दूं तो कहना,
मैं मुस्कुराहट हूँ मुझे हँसा कर देख,
ना सजूँ तेरे होठों पर तो कहना,
मैं ख़ुशबू हूँ मुझे महसूस करके देख,
ना महकूँ तेरी जिन्दगी में तो कहना,
मैं दिल हूँ मुझे सुन कर देख,
ना धड़कू तेरे दिल में तो कहना,
मैं फूल हूँ मुझे लगा कर देख,
ना महकूँ दिन रात तो कहना,
मैं सुकून हूँ गले लगा कर तो देख,
चैन न मिले तो कहना,
मैं हवा का झोका हूँ महसूस करके देख,
आराम न मिले तो कहना,
मैं एक कविता हूँ सुन कर तो देख ,
दिल न लग जाये तो कहना ,
मैं एक कहानी हूँ अपना कर देख ,
प्यार और न हो जाये हमसे तो कहना ,
मैं नदी का किनारा हूँ आकर तो देख ,
ज़िन्दगी न बहले तो कहना ,
मैं एक आग का दरिया हूँ जलकर तो देख ,
प्यार में ज़िन्दगी न मिले तो कहना,
मैं साहिल हूँ चल रहा हूँ तू भी साथ चल कर देख ,
दुनिया प्यारी न लगे तो कहना ,
मैं एक वरमाला हूँ फूलों का पहन कर देख ,
ज़िन्दगी भर साथ न निभाऊं तो कहना ,
मैं मोहब्बत हूँ मुझे अपना कर देख,
ना बनूँ मैं तेरा तो कहना
मैं मोहब्बत ना दूं तो कहना,
मैं मुस्कुराहट हूँ मुझे हँसा कर देख,
ना सजूँ तेरे होठों पर तो कहना,
मैं ख़ुशबू हूँ मुझे महसूस करके देख,
ना महकूँ तेरी जिन्दगी में तो कहना,
मैं दिल हूँ मुझे सुन कर देख,
ना धड़कू तेरे दिल में तो कहना,
मैं फूल हूँ मुझे लगा कर देख,
ना महकूँ दिन रात तो कहना,
मैं सुकून हूँ गले लगा कर तो देख,
चैन न मिले तो कहना,
मैं हवा का झोका हूँ महसूस करके देख,
आराम न मिले तो कहना,
मैं एक कविता हूँ सुन कर तो देख ,
दिल न लग जाये तो कहना ,
मैं एक कहानी हूँ अपना कर देख ,
प्यार और न हो जाये हमसे तो कहना ,
मैं नदी का किनारा हूँ आकर तो देख ,
ज़िन्दगी न बहले तो कहना ,
मैं एक आग का दरिया हूँ जलकर तो देख ,
प्यार में ज़िन्दगी न मिले तो कहना,
मैं साहिल हूँ चल रहा हूँ तू भी साथ चल कर देख ,
दुनिया प्यारी न लगे तो कहना ,
मैं एक वरमाला हूँ फूलों का पहन कर देख ,
ज़िन्दगी भर साथ न निभाऊं तो कहना ,
मैं मोहब्बत हूँ मुझे अपना कर देख,
ना बनूँ मैं तेरा तो कहना
No comments:
Post a Comment