Friday, August 17, 2018

Mujhe Yaad Karna.....

जब तुम तन्हा हो जाओ, तब मुझे याद करना,
जब तुम इतने ख़ूबसूरत न रहो, तब मुझे याद करना,
जब तुम्हारी मुस्कान की कोई तारीफ न करे, तब मुझे याद करना,
जब तुम ज़िन्दगी से परेशान हो जाओ, तब मुझे याद करना,
जब तुम अपना सारा प्यार लुटा दो और तुम्हे प्यार न मिले, तब मुझे याद करना,
जब तुम दूसरो की खुशियों के लिए अपने खुशियों को कुर्बान कर दो, तब मुझे याद करना,
जब तुम्हारी चाहतों को कोई समझने वाला न हो, तब मुझे याद करना,
तब भी मैं तुम्हे इतना ही प्यार करूँगा,
तुम्हारी मुस्कान के खातिर खुद को गिरवी रख दूँगा.
Image result for gf ke liye tareef kavita

इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...