Sunday, May 5, 2019

Emotional...

मुझे पता है क्या होता है किसी का साथ छोड़ कर जाना,
मुझे पता है क्या होता है किसी के बिना तनहा रह जाना,
मुझे पता है कितना दर्द होता है किसी को खोने से,
जीवन रुक सा जाता है प्यार ख़त्म होने से,
मैं कोई बड़ा शायर नही हूँ ये मेरे दिल के जज्बात हैं,
जिसको दिल से प्यार किया आज वो न मेरे साथ है,
टूट गया हूँ पूरा गम में रोते रोते,
हार गया हूँ लोगो को खोते खोते,
ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है नहीं पता मुझको,
पर हां यही सच है मेरे जीवन का यही हैं अंत इस जीवन का,
जा रहा हूँ मैं उसका ख्याल रखना मेरे खुदा,
प्यार कभी उसके जीवन में कम न हो न हो वो कभी प्यार से जुदा,
बस इतना कहूँगा जो मेरे साथ हुआ और किसी के साथ न हो,
प्यार हो सबको एक दूसरे से और वो हमेशा साथ हों,
रोना नहीं है मुझको उसने मुझसे यही कहा है,
उसकी ताकत बनना अब जीवन भर यही रहा है,😰😰😰


No comments:

Post a Comment

इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...