Tuesday, August 10, 2021

और भाई क्या हाल है??


और भाई क्या हाल है? सब ठीक है या कुछ नया कमाल है,

अरे इंसान ये तेरी कैसी चाल है,

गर्मी से देखो लोगों का कितना बुरा हाल है,

बारिश में आ जाती बाढ़ है,

रोडों पर लग जाता लम्बा जाम है

ये सब हमारे नेताओं का कमाल है

और बोलो भाई क्या हाल है????


सूरज की किरणों का असर बेमिशाल है,

आदमी सूरज  से बचने को तैयार है,

पूंछो मत धरती का कितना बुरा हाल है

ये सब हमारे फैलाये पोल्यूशन का कमाल है,

गर्मी से बचने के क्या और कहां इंतेज़ाम है,

अब फिर पूंछो अरे भाई क्या हाल है???


कैसी ये विकट परिस्थिति आयी है,

धरती पर हर तरफ गर्मी ही छायी है,

पानी न मिला तो समझो बुरा हाल है,

अबकी बार की गर्मी बड़ी कमाल है,

अबतो गर्मी 6 महीने पार है,

सर्दी का न कोई नामो निशान है

अरे पूंछो न भैया क्या हाल है.....???


ज़िन्दगी भी  हमारी बड़ी कमाल है,

जिसको देखो पूंछता है भाई क्या हाल है

किसी की बन नही रही पापा से

तो मम्मी का बुरा हाल है,

किसी की प्रेमिका छोड़ कर गयी 

तो प्रेमी का रो रो कर बुरा हाल है,

बीवी देती है धमकी चली जाउंगी मायके,

उसमे हर पति परेशान है,

अब पूंछो न भैया क्या हाल है???


उस ऊपर वाले कि भी क्या लीला है

जीवन चल रहा जैसे साला कैरेक्टर ढीला है,

मंदिर जाओ मस्जिद जाओ या जाओ गुरुद्वारे,

ईश्वर एक है ऐसा कह गए हैं हमारे संत महात्मा फकीर सारे,

न घबराओ तुम प्यारे हम हैं साथ तुम्हारे,

जीवन की इस डगर पर सार्थक हो सपने सारे.....


बहुत बहुत धन्यवाद ये थी कुछ पंक्तियाँ मेरी द्वारा रचित

कोई त्रुटि रही हो तो माफ कीजियेगा


Like subscribe and share our channel






इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...