Friday, January 15, 2021

गलती...

 

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,

कुछ मेरी भी होगी


खामोश रातों में आंखें तेरी भी भीगी होगी

यकीन है हमें

तू भी तड़पा होगा भीगी पलकों के साथ

बीते लम्हों की तुझे भी याद आयी होगी

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,

कुछ मेरी भी होगी


वो रातों की कुछ शरारतें

जिस में अक्सर नींदें खो जाया करती थी

बेशक तुझे भी याद होगा

कि किस कदर तेरी मुहब्बत में अक्सर आंखें भीग जाया करती थी

बुरा नहीं है तू

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं

कुछ मेरी भी होगी

रात के आहोश में उस पल तू भी अकेले भीगा होगा

जिस पल तुझे मेरी ज़रूरत सबसे ज़्यादा होगी

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं

कुछ मेरी भी होगी

Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/%E0%A4%8B%E0%A4%9A%E0%A4%BEsiddhant

Thursday, January 14, 2021

परेशान नहीं ठीक हूँ मैं।

 तुम सोचना नहीं मुझे कभी,

तुम ढूंढना नहीं मुझे कभी,

परेशान नहीं ठीक हूँ मैं।


जब तस्वीरे देख जाओ कभी,

जब आँखों में पानी लाओ कभी,

रुमाल निकाल पोछ सकते हो,

या इतना पानी तो सोख सकते हो

पर मुझे कुछ नहीं कहना क्योंकि,

परेशान नही ठीक हूँ मैं

जब लिखा हुआ कुछ मिल जाए,

दिल में फिर से अरमां खिल जाए,

कुछ नहीं दबा लेना सब कुछ,

या किताब बना देना सब कुछ,

पर मुझे कभी मत पढ़ाना क्योंकि,

परेशान नहीं ठीक हूँ मैं।


याद में तुम रात गुज़ार दो अगर,

ये कोई नई बात नहीं होगी मगर,

चाँद को देखते मेरा अश्क नज़र आये,

मुँह फेर लेना अपना शायद इश्क़ मर जाये,

पर मुझे परेशान मत करना क्योंकि,

परेशान नहीं ठीक हूँ मैं।


Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/%E0%A4%8B%E0%A4%9A%E0%A4%BEsiddhant

Wednesday, January 13, 2021

अगर मेरे बस में होता

 अगर मेरे बस में होता 

समान के सारे चाँद-तारे तोड़ लाता

,दुनिया की सारी सुंदरता,

तुम्हारे बालों में सजा देता,

अगर मेरे बस में होता,

दुनिया के सभी झरनों को ,

मैं “साथी” बना देता,

आँखों से बहते आँसू,

और लबों पर मुस्कान झलकते,

दोनों को मैं संगम बना देता,

अगर मेरे बस में होता,

रातों में भी तुम्हारे, ख्बाबों में सोता,

सपनों में तेरी यादों को संजोता,

इन सपनों को मैं शाही बनाता,

अगर मेरे बस में होता,

हम-तुम से तुम्हारा हमसफर बन जाता,

तुमसे बात करने का बहाना मिल जाता,

मिलती तुम तो, किस्मत को खज़ाना मिल जाता,

अगर मेरे बस में होता ........

इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...