मैंने सुख लिखा मैंने दुःख लिखा
मैंने तेरी हंसी हसाई आंखों में तुझे अपना मरहम लिखा ,
मैने मैं लिखा मैने तू लिखा,
मैं तू लिख के मैने हम लिखा,
हरदम तक साथ रहेगा तू,
मैंने तुझको ही हमदम लिखा,
मैंने इश्क़ लिखा मैने दर्द लिखा,
मैने पाक लिखा एहसास लिखा,
मैने तुझे बनाया मंज़िल भी
मैने तुझको हर एक राह लिखा,
तुझे मैं लिखा मैने रब लिखा,
मैंने तुझे बनाया लकीर मेरी,
मैंने तुझको ही तक़दीर लिखा,
मैने कुछ लिखा कुछ छोड़ दिया,
हर बात को तुझसे जोड़ दिया,
तेरी जुल्फ को बना के पनाह मेरी,
मैने धूप को सिकोड़ दिया........❣️❣️❣️
मैंने तुझे सब लिखा.....
Like subscribe and share our channel
Youtube:https://youtube.com/channel/UCf_wVb8Sgghai-W2fam7Zqw
Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/ye-dil-ki-baat-haiii
Facebook:https://www.facebook.com/105576165136819/posts/105583045136131/?app=fbl
Follow Instagram:https://www.instagram.com/yedilkibaathai/