मुझे इश्क़ है तेरी मुस्कान से,
मुझे इश्क़ है तेरी इन प्यारी आँखों से,
मुझे इश्क़ है तेरे इन प्यारे गुलाबी होंठों से
मुझे इश्क़ है तेरी प्यारी बातों से,
मुझे इश्क़ है तेरे गालों की लाली से
मुझे इश्क़ है तेरे उस होंठ वाले तिल से,
मुझे इश्क़ है तेरे कानों की बाली से,
मुझे इश्क़ है तेरे हर एक सपनें से,
मुझे इश्क़ है तेरे हर बचपनें से,
मुझे इश्क़ है तेरी साँसों की आहट से,
मुझे इश्क़ है तेरी हर चाहत से,
मुझे इश्क़ है तेरे प्यार जताने के अंदाज़ से,
मुझे इश्क़ है तेरे हर ख्वाब से,
मुझे इश्क़ है तेरी हर अदा से,
मुझे इश्क़ है तेरे सरमानें के मिजाज से,
मुझे इश्क़ है तेरी लिखी हर लाइन्स से
मुझे इश्क़ है तेरे एक एक मेसेज से,
मुझे इश्क़ है तेरी एक एक काल से,
मुझे इश्क़ है तेरी मोहब्वत से,
मुझे इश्क़ है तेरी हर आदत से,
मुझे इश्क़ है तेरी नरमी से,
मुझे इश्क़ है तेरे गुस्से की गर्मी से,
मुझे इश्क़ है तेरे गाने के अंदाज़ से,
मुझे इश्क़ है तेरी आवाज़ से,
मुझे इश्क़ है तेरे जज्बात से,
मुझे इश्क़ है तेरे सोनें के तरीके से,
मुझे इश्क़ तेरी बातों की मीठास से,
मुझे इश्क़ है तेरे हर पल साथ रहने के अंदाज़ से,
तू मेरे लिए बहुत ख़ास है मेरे दिल की आवाज़ है, जाना तू मेरी सबकुछ बस मेरी ही जान है,
हर अदा हर चीज़ से तेरी यूँ ही इश्क़ करूँगा,
हमेशा हर पल तेरे नाम से लेकर 7 जन्मों के हर एक काम से इश्क़ करूँगा,
तू इश्क़ है मेरा मोहब्बत का जूनून है ,
जाना मेरी तू मेरे इश्क़ का सुकून है,
Facebook:https://www.facebook.com/siddhant.singh.773124
मुझे इश्क़ है तेरी इन प्यारी आँखों से,
मुझे इश्क़ है तेरे इन प्यारे गुलाबी होंठों से
मुझे इश्क़ है तेरी प्यारी बातों से,
मुझे इश्क़ है तेरे गालों की लाली से
मुझे इश्क़ है तेरे उस होंठ वाले तिल से,
मुझे इश्क़ है तेरे कानों की बाली से,
मुझे इश्क़ है तेरे हर एक सपनें से,
मुझे इश्क़ है तेरे हर बचपनें से,
मुझे इश्क़ है तेरी साँसों की आहट से,
मुझे इश्क़ है तेरी हर चाहत से,
मुझे इश्क़ है तेरे प्यार जताने के अंदाज़ से,
मुझे इश्क़ है तेरे हर ख्वाब से,
मुझे इश्क़ है तेरी हर अदा से,
मुझे इश्क़ है तेरे सरमानें के मिजाज से,
मुझे इश्क़ है तेरी लिखी हर लाइन्स से
मुझे इश्क़ है तेरे एक एक मेसेज से,
मुझे इश्क़ है तेरी एक एक काल से,
मुझे इश्क़ है तेरी मोहब्वत से,
मुझे इश्क़ है तेरी हर आदत से,
मुझे इश्क़ है तेरी नरमी से,
मुझे इश्क़ है तेरे गुस्से की गर्मी से,
मुझे इश्क़ है तेरे गाने के अंदाज़ से,
मुझे इश्क़ है तेरी आवाज़ से,
मुझे इश्क़ है तेरे जज्बात से,
मुझे इश्क़ है तेरे सोनें के तरीके से,
मुझे इश्क़ तेरी बातों की मीठास से,
मुझे इश्क़ है तेरे हर पल साथ रहने के अंदाज़ से,
तू मेरे लिए बहुत ख़ास है मेरे दिल की आवाज़ है, जाना तू मेरी सबकुछ बस मेरी ही जान है,
हर अदा हर चीज़ से तेरी यूँ ही इश्क़ करूँगा,
हमेशा हर पल तेरे नाम से लेकर 7 जन्मों के हर एक काम से इश्क़ करूँगा,
तू इश्क़ है मेरा मोहब्बत का जूनून है ,
जाना मेरी तू मेरे इश्क़ का सुकून है,
Facebook:https://www.facebook.com/siddhant.singh.773124