Friday, May 17, 2019

Ishq...

तेरे इश्क़ की ऐसी लत लगी है ,
तू ही बस मेरी ज़िन्दगी है
तुझ पर सबकुछ लूटा देना है
जीवन के हर पन्ने में तुझसे बस यही कहना है ,
तू ही  मेरा  लक है तू मेरा जीवनसाथी है,
तेरे बिना ओ  जाना मेरी ज़िन्दगी आधी है ,
तू मेरा जूनून है मेरी मोहब्बत का सुकून है ,
तेरा साथ होना ही मेरे जीवन का फितूर है ,
लिखूं तुझपर लाइन्स पर लाइन्स ,
तो भी तेरी तारीफ का चैप्टर कभी पूरा नहीं होगा ,
ज़िन्दगी में हमारा प्यार कभी अधूरा नहीं होगा,
वादे से ऊपर का वादा आज तुझसे करता हूँ ,
जीवन के हर पन्ने में तुझे रब से मांगता हूँ,
तेरे लिए पागल हूँ ये मैं  भी जनता हूँ ,
ज़िन्दगी में अपनी मैं तुझे अपनी राधा मानता हूँ ,
तू मेरे जीने की असल वजह है ,
तेरे होने से हरदिन सबकुछ  नया नया है ,
होना  नहीं है तुझसे कभी जुदा,
क्यूंकि तू ही है मेरा खुदा ,..............
इसे पागलपन कहो या जूनून कहो ,
मोहब्बत तुमसे ही है हमेशा तुम ही  मेरे दिल में हो ,


Image result for dil'

No comments:

Post a Comment

इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...