Friday, May 17, 2019

Ishq...

तेरे इश्क़ की ऐसी लत लगी है ,
तू ही बस मेरी ज़िन्दगी है
तुझ पर सबकुछ लूटा देना है
जीवन के हर पन्ने में तुझसे बस यही कहना है ,
तू ही  मेरा  लक है तू मेरा जीवनसाथी है,
तेरे बिना ओ  जाना मेरी ज़िन्दगी आधी है ,
तू मेरा जूनून है मेरी मोहब्बत का सुकून है ,
तेरा साथ होना ही मेरे जीवन का फितूर है ,
लिखूं तुझपर लाइन्स पर लाइन्स ,
तो भी तेरी तारीफ का चैप्टर कभी पूरा नहीं होगा ,
ज़िन्दगी में हमारा प्यार कभी अधूरा नहीं होगा,
वादे से ऊपर का वादा आज तुझसे करता हूँ ,
जीवन के हर पन्ने में तुझे रब से मांगता हूँ,
तेरे लिए पागल हूँ ये मैं  भी जनता हूँ ,
ज़िन्दगी में अपनी मैं तुझे अपनी राधा मानता हूँ ,
तू मेरे जीने की असल वजह है ,
तेरे होने से हरदिन सबकुछ  नया नया है ,
होना  नहीं है तुझसे कभी जुदा,
क्यूंकि तू ही है मेरा खुदा ,..............
इसे पागलपन कहो या जूनून कहो ,
मोहब्बत तुमसे ही है हमेशा तुम ही  मेरे दिल में हो ,


Image result for dil'

Sunday, May 12, 2019

वो एहसास है तेरा प्यार ...

खामोश मेरे लबों पे जो गूंजे
वो एहसास है तेरा प्यार ..
रूह में तेरी याद बन के समा जाये
वो एहसास है तेरा प्यार..
पल पल मेरे दिल में प्यार बन कर जो आये 
वो एहसास है तेरा प्यार..
मुर्झाये से मेरे चहरे पे जो हँसी बन के आये 
वो एहसास है तेरा प्यार..
जीना जिसके साथ पल पल चाहूँ
वो एहसास है तेरा प्यार..
किसी चीज़ की तुझसे जिद्द  करू तो तू प्यार से समझाए 
वो एहसास है तेरा प्यार.
प्यार वाली डाट से तू मुझ पर गुस्सा हो जाये 
वो एहसास है तेरा प्यार.
दिल जिसे हमेशा दिल से चाहे 

वो एहसास है तेरा प्यार
ज़िन्दगी के मेरे हर पन्ने में जो हर पल समाये 
वो एहसास है तेरा प्यार....
सुबह शाम हर पल में जो याद आये 
वो एहसास है तेरा प्यार.
हमेशा मेरे दिल की धड़कन जो बन कर धड़कता जाये 
वो एहसास है तेरा प्यार..
बंद हों ये मेरी पलकें तो ख्वाब बन के जो मेरे दिल में समा जाये
वो एहसास है तेरा प्यार.

Image result for life


इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...