Thursday, April 18, 2019

मैं मोहब्बत हूँ.....

मैं मोहब्बत हूँ मोहब्बत करके देख,
मैं मोहब्बत ना दूं तो कहना,
मैं मुस्कुराहट हूँ मुझे हँसा कर देख,
ना सजूँ तेरे होठों पर तो कहना,
मैं ख़ुशबू हूँ मुझे महसूस करके देख,
ना महकूँ तेरी जिन्दगी में तो कहना,
मैं दिल हूँ मुझे सुन कर देख,
ना धड़कू तेरे दिल में तो कहना,
मैं फूल हूँ मुझे लगा कर देख,
ना महकूँ दिन रात तो कहना,

मैं सुकून हूँ गले लगा कर तो देख, 
चैन न मिले तो कहना, 
मैं हवा का झोका हूँ महसूस करके देख, 
आराम न मिले तो कहना,
मैं एक कविता हूँ सुन कर तो देख ,
दिल न लग जाये तो कहना ,
मैं एक कहानी हूँ अपना कर देख ,
प्यार और न हो जाये हमसे तो कहना ,
मैं नदी का किनारा हूँ आकर तो देख ,
ज़िन्दगी न बहले तो कहना ,
मैं एक आग का दरिया हूँ जलकर तो देख ,
प्यार में ज़िन्दगी  न मिले तो कहना,
मैं साहिल हूँ चल रहा हूँ तू भी साथ चल कर देख ,
दुनिया प्यारी न लगे तो कहना ,
मैं एक वरमाला हूँ फूलों का पहन कर देख ,
ज़िन्दगी भर साथ न निभाऊं तो कहना ,
मैं मोहब्बत हूँ मुझे अपना कर देख,
ना बनूँ मैं तेरा तो कहना


Image result for dil


Wednesday, April 17, 2019

Lamha Lamha.....

बहुत खूबसूरत हो ......

बहुत लगती हो 
जब रोकती हो तुम 
बुदबुदाते शब्दों को 
अपने कोमल होंठों के बीच, 

जब तुम्हारी आंखों का पानी 
पलकों की कोर छू कर 
लौट जाता है 
बहने लगता है भीतर उतर कर 
तब भी, 
और जब तुम्हारे होंठों के किनारे 
हल्के से सिकुड़ कर फैल जाते हैं 
तब बहुत खूबसूरत लगती हो। 

तब भी तुम खूबसूरत लगती हो 
जब मेरे किसी कड़वे वचन से 
तुम्हारी गुलाबी आंखों में 
बनने लगते हैं बरबस ही लाल डोरे 
और हां, तब भी तुम खूबसूरत लगती हो 
जब मेरी दूरी के अहसास मात्र से 
बदलने लगता है तुम्हारे चेहरे का रंग। 

जब गुस्से से तुम्हारे गाल दहकते हैं 
और गले में लफ्ज अटकते हैं, 
तुम शायद विश्वास नहीं करोगी, उस वक्त भी तुम खूबसूरत लगती हो। 
सच यह है कि 
हमारे-तुम्हारे बीच 
यह जो का नवांकुर फूटा है 
इसने मेरे भीतर 
इतने रंग, 
इतनी सुगंध 
और इतनी खूबसूरती भर दी है कि तुम हर रूप में मुझे खूबसूरत ही लगती हो। 

पता नहीं। अभी तो इस कविता के हर शब्द में तुम खूबसूरत लग रही हो।


Monday, April 15, 2019

तू अच्छी लगती है.....

कह दूँ आज सारी दिल की बाते
तू अच्छी लगती है
तेरी बाते अच्छी लगती है
तेरा रोना अच्छा लगता है
तेरा हँसना अच्छा लगता है
तेरा चलना अच्छा लगता है
तेरी गाली अच्छी लगती है
तेरा देखना अच्छा लगता है
तेरी नराजगी भी अच्छी लगती है
तेरी सूरत अच्छी लगती है
तेरी मुस्कान अच्छी लगती है
तेरी आँखे अच्छी लगती है
तेरा मारना अच्छा लगता है
तेरा घूरना अच्छा लगता है
तेरी दी हुई चीजें अच्छी लगती है
तेरे बालो की पीन अच्छी लगती है
मिर्ची खाकर रोना अच्छा लगता है
तेरा सारी चॉकलेट्स अच्छा लगता है
तेरी जूती अच्छी लगती है
तेरा सूट भी अच्छा लगता है
तेरे नखरे अच्छे लगते है
तेरी याद मे रोना अच्छा लगता है
तेरा करीब आना अच्छा लगता है
दुरिया को छोड़ बाकी सब अच्छा लगता है
तेरे पास बैठना अच्छा लगता है
तेरे साथ रोना अच्छा लगता है
तेरे साथ हँसना अच्छा लगता है
तेरे साथ चलना अच्छा लगता है
तुझे  मारना अच्छा लगता है
तेरी तड़प अच्छी लगती है
तेरी रन्गत अच्छी लगती है
तुझे डायरी मे लिखना अच्छा लगता है
तेरी तस्वीरे अच्छी लगती है
तेरी गलती अच्छी लगती है
तू सही है अच्छी लगती है
तेरा चिल्लाना अच्छा लगता है
तेरा चुप रहना अच्छा लगता है
तुझे  हँसाना अच्छा लगता है
पर इन सब से एक अलग एक और
तेरा गुस्सा
अब तो तेरा गुस्सा भी अच्छा लगता है
वजह ना पूछना तू मेरी जाना
बस तुम और सिर्फ तुम अच्छे लगते हो
पागल था या पग्ला गया हूँ मालूम नहीं
गलत था या गलत हू मालूम नहीं
अब और क्या कहूं मैँ
बस तू अच्छी लगती है
तू अच्छी लगती है
और तू ही अच्छी लगती है..............

Image result for sea i like u

इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...