पल जब इंतज़ार का हो
YE DiL Ki BaaT HaI BY SiddhanT
मुस्कुराती ज़िन्दगानी का साज़ है,😘 लिखना मेरे जीवन का अदभुत एहसास है,😍 किस्मत में मेरे एक ही सबसे ज्यादा खास है,💓 वो दुनिया में सबसे अलग है जिसपर मुझे नाज़ है❣️❤️
Sunday, June 11, 2023
इंतज़ार
Monday, August 22, 2022
लाइन्स by me 22 aug2022
अगर तुम हो एक कोरा कागज
तो मैं उसकी स्याही बनकर तुम्हारे हर सपने को सजाऊं,
अगर तुम हो कोई दिया तो मैं उसकी बाती बन रोशनी फैलाऊं
अगर तुम हो पहाड़ों से निकलने वाली नदी तो मैं उस नदी का किनारा बनकर सबको आराम दिलाऊं,
अगर तुम हो कोई खूबसूरत चाँद तो मैं एक तारा बनकर चाँद की सोभा बढ़ाऊं
अगर तुम हो कोई खुशबू जैसी तो मैं हवा बनकर पूरी दुनिया को महकाउं
अगर तुम हो कोई सपना मेरा तो मैं उस सपने को सच कर जाऊं
तुम हमसे पूंछते हो क्या खता हो गयी,
वफ़ा भी आज तुम्हारी बेवफा हो गयी,
रात में जब आंखों से मेरी आंसू निकलते थे,
हर लम्हे में सिर्फ तुमको याद करते थे,
छोड़ कर जा रहे थे तब नही सोचा क्या होगा मेरा,
अकेला छोड़ दिया मुझे नही मिला साथ तेरा,
टूट कर बिखर कर सम्हाल लिया है खुदको,
जा बेवफा जा अब तेरी जरूरत नही है मुझको
KOO-https://www.kooapp.com/profile/siddhantsingh643
Facebook:https://www.facebook.com/yedilkibathai
Monday, August 8, 2022
पोएम 4
वो जो सुकून देता है,
वो जो जूनून देता है,
वो जो जीना सिखाता है,
वो जो उम्मीद जगाता है,
वो जो चलना सीखता है,
वो जो जीवन को मोटिव देता है,
वो जो सब आँखें बंद करके देखते हैं,
पूरा उसका हुआ है जिसने आँखे खोल कर देखा है,
जीवन का नूर है,
हर इंसान का फितूर है,
पूरा उसका हुआ है जिसने ठान लिया है,
सपने को जिसने अच्छे से जान लिया है,
सपने को ध्यान से जीते रहना है,
सपने को अमृत के जैसे पीते रहना है
वक़्त एक दिन ऐसा आएगा जब सब जीतेंगे ,
अपने हर सपने को पूरे होते देखेंगे.....😊
Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/ye-dil-ki-baat-haiii
Facebook:https://www.facebook.com/yedilkibathai
Wednesday, August 3, 2022
पोएम 3
तेरे इश्क़ की ऐसी लत लगी है ,
तू ही बस मेरी ज़िन्दगी है
तुझ पर सबकुछ लूटा देना है
जीवन के हर पन्ने में तुझसे बस यही कहना है ,
तू ही मेरा लक है तू मेरा जीवनसाथी है,
तेरे बिना ओ जाना मेरी ज़िन्दगी आधी है ,
तू मेरा जूनून है मेरी मोहब्बत का सुकून है ,
तेरा साथ होना ही मेरे जीवन का फितूर है ,
लिखूं तुझपर लाइन्स पर लाइन्स ,
तो भी तेरी तारीफ का चैप्टर कभी पूरा नहीं होगा ,
ज़िन्दगी में हमारा प्यार कभी अधूरा नहीं होगा,
वादे से ऊपर का वादा आज तुझसे करता हूँ ,
जीवन के हर पन्ने में तुझे रब से मांगता हूँ,
तेरे लिए पागल हूँ ये मैं भी जनता हूँ ,
ज़िन्दगी में अपनी मैं तुझे अपनी राधा मानता हूँ ,
तू मेरे जीने की असल वजह है ,
तेरे होने से हरदिन सबकुछ नया नया है ,
होना नहीं है तुझसे कभी जुदा,
क्यूंकि तू ही है मेरा खुदा ,..............
इसे पागलपन कहो या जूनून कहो ,
मोहब्बत तुमसे ही है हमेशा तुम ही मेरे दिल में हो ,
Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/ye-dil-ki-baat-haiii
Facebook:https://www.facebook.com/yedilkibathai
Tuesday, August 2, 2022
Poem 2- वादा
एक वजह है साथ रहनें की,
एक लम्हा है ज़िन्दगी में साथ जीने और मरने की,
जब जब किया जाता है एक खास उम्मीद होती है,
ही सच्चे प्यार की रीत होती है,
सच्चाई है प्यार को निभाने की,
गहराई है प्यार में डूब जानें की,
एक अनमोल धन के जैसा होता है,
प्यार में सच्चे मन के जैसा होता है,
है तो जीवन में भरोसा कायम होता है,
है तो प्यार और मजबूत होता है,
कोई न तोड़े तो अमृत का सुबूत होता है,
प्रीत है,प्यार की जीत की उम्मीद है,
जीवन का बहुत प्यार सच है,
दिल से निभाना ही सच्चा प्यार है,
वादे के लिए सनम तुझपर ये जान कुर्बान है......
Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/ye-dil-ki-baat-haiii
Facebook:https://www.facebook.com/yedilkibathai
Monday, July 25, 2022
Poem 1
Accha suno
तुम कभी खुद को अकेला मत समझना,
तुम कभी खुद को तनहा मत समझना,
कभी भी डर लगे तो मेरे साथ बिताए पल को याद करना,
उन पलों में तुम खुश होकर खुद से फरियाद करना,
हाँ मैं हर पल के पल में तुम्हारे साथ हूँ,
तुम्हारी रूह में बसी हुई हर एक सांस हूँ,
महसूस करके देखना मैं तुम में ही हमेशा तुम्हारे साथ हूँ
Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/ye-dil-ki-baat-haiii
Facebook:https://www.facebook.com/yedilkibathai
Tuesday, August 10, 2021
और भाई क्या हाल है??
और भाई क्या हाल है? सब ठीक है या कुछ नया कमाल है,
अरे इंसान ये तेरी कैसी चाल है,
गर्मी से देखो लोगों का कितना बुरा हाल है,
बारिश में आ जाती बाढ़ है,
रोडों पर लग जाता लम्बा जाम है
ये सब हमारे नेताओं का कमाल है
और बोलो भाई क्या हाल है????
सूरज की किरणों का असर बेमिशाल है,
आदमी सूरज से बचने को तैयार है,
पूंछो मत धरती का कितना बुरा हाल है
ये सब हमारे फैलाये पोल्यूशन का कमाल है,
गर्मी से बचने के क्या और कहां इंतेज़ाम है,
अब फिर पूंछो अरे भाई क्या हाल है???
कैसी ये विकट परिस्थिति आयी है,
धरती पर हर तरफ गर्मी ही छायी है,
पानी न मिला तो समझो बुरा हाल है,
अबकी बार की गर्मी बड़ी कमाल है,
अबतो गर्मी 6 महीने पार है,
सर्दी का न कोई नामो निशान है
अरे पूंछो न भैया क्या हाल है.....???
ज़िन्दगी भी हमारी बड़ी कमाल है,
जिसको देखो पूंछता है भाई क्या हाल है
किसी की बन नही रही पापा से
तो मम्मी का बुरा हाल है,
किसी की प्रेमिका छोड़ कर गयी
तो प्रेमी का रो रो कर बुरा हाल है,
बीवी देती है धमकी चली जाउंगी मायके,
उसमे हर पति परेशान है,
अब पूंछो न भैया क्या हाल है???
उस ऊपर वाले कि भी क्या लीला है
जीवन चल रहा जैसे साला कैरेक्टर ढीला है,
मंदिर जाओ मस्जिद जाओ या जाओ गुरुद्वारे,
ईश्वर एक है ऐसा कह गए हैं हमारे संत महात्मा फकीर सारे,
न घबराओ तुम प्यारे हम हैं साथ तुम्हारे,
जीवन की इस डगर पर सार्थक हो सपने सारे.....
बहुत बहुत धन्यवाद ये थी कुछ पंक्तियाँ मेरी द्वारा रचित
कोई त्रुटि रही हो तो माफ कीजियेगा
Like subscribe and share our channel
Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/ye-dil-ki-baat-haiii
Facebook:https://www.facebook.com/yedilkibathai
Sunday, July 25, 2021
ज़िन्दगी का सार..
ज़िन्दगी भी कैसे कैसे इम्तेहान लेती है,
किसी को रुलाती है किसी को हंसाती है,
कोई अपनों को खो रहा है ,
कोई पैसों के लिए रो रहा है,
हर तरफ यह देखो कैसी खलबली है,
ज़िन्दगी में ये कैसी जलजली है,
हर तरफ जहाँ देखो एक दूसरे पर आरोप लगाते है,
लोग खुद के मन और दिल को क्यों नहीं समझातेे हैं,
अगर हर इंसान ईमानदारी से अपना फ़र्ज़ निभाए,
तो परेशानी सबकी जड़ से मिट जाये,
कब अच्छा वक़्त आएगा जब हर इंसान खुश हो जायेगा
सबको अपनी अपनी पड़ी है,
देखो मेरे भगवान आम आदमी की क्या ज़िन्दगी है,
ज़िन्दगी चल नही रही है बस ज़िन्दगी कट रही है,
शायद तेरे होने से लोगों में कुछ तो डर है,
मेरे भगवान पता नहीं जीवन का ये कौन सा कर है,
कोरोना के इस दौर में भी कुछ लोगों ने काला धन कमाया है,
और कुछ ने तो अपना सबकुछ इंसानियत में लुटाया है,
इस 2020-2021 मे भी कुछ मसीहा बनकर आये हैं,
जिन्होंने पैसे नही लोगों के दुआ और आशीर्वाद कमाए हैं,
जिन्होंने इस दौर में अपनों को खोया वो इस दर्द को जानते हैं,
भगवान है वो देख रहा है ये हम सब मानते हैं
आती है ऊपर वाले को सबकी बिगड़ी बनानी,
वही है जो समझता है हर इंसान के दिल की दस्तानी,
ज़िन्दगी के इस सार की बस यही है कहानी,
जो सुनाया दिल से हमने अपनी जुबानी,
इस दौर के बाद बनाएंगे कुछ नई नई कहानी,
बदलेंगे खुद को और लोगों को ये है हमने ठानी,
ज़िन्दगी के इस पथ पर बहुत सारी है रवानी,
जिंदगी के सार की बस यही है कहानी.......!!
इतनी सी थी यह कविता मेरी.....
BOOK THE SHOW ON NOJOTO
BY GIVEN LINK
Like subscribe and share our channel
Youtube:https://youtube.com/channel/UCf_wVb8Sgghai-W2fam7Zqw
Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/ye-dil-ki-baat-haiii
Facebook:https://www.facebook.com/yedilkibathai
Follow Instagram:https://www.instagram.com/yedilkibaathai/
Monday, February 15, 2021
मैंने तुझे सब लिखा
मैंने सुख लिखा मैंने दुःख लिखा
मैंने तेरी हंसी हसाई आंखों में तुझे अपना मरहम लिखा ,
मैने मैं लिखा मैने तू लिखा,
मैं तू लिख के मैने हम लिखा,
हरदम तक साथ रहेगा तू,
मैंने तुझको ही हमदम लिखा,
मैंने इश्क़ लिखा मैने दर्द लिखा,
मैने पाक लिखा एहसास लिखा,
मैने तुझे बनाया मंज़िल भी
मैने तुझको हर एक राह लिखा,
तुझे मैं लिखा मैने रब लिखा,
मैंने तुझे बनाया लकीर मेरी,
मैंने तुझको ही तक़दीर लिखा,
मैने कुछ लिखा कुछ छोड़ दिया,
हर बात को तुझसे जोड़ दिया,
तेरी जुल्फ को बना के पनाह मेरी,
मैने धूप को सिकोड़ दिया........❣️❣️❣️
मैंने तुझे सब लिखा.....
Like subscribe and share our channel
Youtube:https://youtube.com/channel/UCf_wVb8Sgghai-W2fam7Zqw
Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/ye-dil-ki-baat-haiii
Facebook:https://www.facebook.com/105576165136819/posts/105583045136131/?app=fbl
Follow Instagram:https://www.instagram.com/yedilkibaathai/
Saturday, January 23, 2021
आसान है क्या
आसान है क्या किसी को मोहब्बत करके भुला देना,
आसान है क्या उसकी यादों को जहन से मिटा देना,
आसान है क्या उसे किसी और के साथ देख मुस्कुराना,
आसान है क्या किसी और के करीब यूँही हो जाना,
आसान है क्या जीना उसके बिना जिसके साथ तुमने जिंदगी गुजारने का सोचा हो,
आसान है क्या इस टूटे हुए दिल को मुकुराते हुए सम्हालना,
आसान है क्या हर रोज उसके बस एक रिप्लाई का इंतज़ार करना,
आसान है क्या उस मोहब्बत को दिल से मिटाना जिसे तुमने जी जान से चाहा हो....
आसान नही है तुमको भूल पाना........
Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/%E0%A4%8B%E0%A4%9A%E0%A4%BEsiddhant
इंतज़ार
पल जब इंतज़ार का हो कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...
-
मैं स्पष्ट अंतर ध्यान दें मानव परिवार में हममें से कुछ गंभीर हैं, कुछ कॉमेडी पर कामयाब रहे कुछ अपनी ज़िंदगी घोषित करते हैं सच profundity ...
-
Khamosh tha mai jab tu mujhe chhod gaya, Bahut roya mai jab tu mere dil ko tod gaya, Tadap raha hu yu aaj bhi mai tere liye, Pata nahi q...
-
जो लब्ज जुबा तक नहीं आते मेरे, वो उन्हें भी पहचानती है. एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है. सूझ-बूझ में मुझसे आगे है. वो थम जाती ह...