वो जो सुकून देता है,
वो जो जूनून देता है,
वो जो जीना सिखाता है,
वो जो उम्मीद जगाता है,
वो जो चलना सीखता है,
वो जो जीवन को मोटिव देता है,
वो जो सब आँखें बंद करके देखते हैं,
पूरा उसका हुआ है जिसने आँखे खोल कर देखा है,
जीवन का नूर है,
हर इंसान का फितूर है,
पूरा उसका हुआ है जिसने ठान लिया है,
सपने को जिसने अच्छे से जान लिया है,
सपने को ध्यान से जीते रहना है,
सपने को अमृत के जैसे पीते रहना है
वक़्त एक दिन ऐसा आएगा जब सब जीतेंगे ,
अपने हर सपने को पूरे होते देखेंगे.....😊
Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/ye-dil-ki-baat-haiii
Facebook:https://www.facebook.com/yedilkibathai
No comments:
Post a Comment