एक वजह है साथ रहनें की,
एक लम्हा है ज़िन्दगी में साथ जीने और मरने की,
जब जब किया जाता है एक खास उम्मीद होती है,
ही सच्चे प्यार की रीत होती है,
सच्चाई है प्यार को निभाने की,
गहराई है प्यार में डूब जानें की,
एक अनमोल धन के जैसा होता है,
प्यार में सच्चे मन के जैसा होता है,
है तो जीवन में भरोसा कायम होता है,
है तो प्यार और मजबूत होता है,
कोई न तोड़े तो अमृत का सुबूत होता है,
प्रीत है,प्यार की जीत की उम्मीद है,
जीवन का बहुत प्यार सच है,
दिल से निभाना ही सच्चा प्यार है,
वादे के लिए सनम तुझपर ये जान कुर्बान है......
Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/ye-dil-ki-baat-haiii
Facebook:https://www.facebook.com/yedilkibathai
No comments:
Post a Comment