Monday, August 22, 2022

लाइन्स by me 22 aug2022

अगर तुम हो एक कोरा कागज 

तो मैं उसकी स्याही बनकर तुम्हारे हर सपने को सजाऊं,

अगर तुम हो कोई दिया तो मैं उसकी बाती बन रोशनी फैलाऊं

अगर तुम हो पहाड़ों से निकलने वाली नदी तो मैं उस नदी का किनारा बनकर सबको आराम दिलाऊं,

अगर तुम हो कोई खूबसूरत चाँद तो मैं एक तारा बनकर चाँद की सोभा बढ़ाऊं

अगर तुम हो कोई खुशबू जैसी तो मैं हवा बनकर पूरी दुनिया को महकाउं

अगर तुम हो कोई सपना मेरा तो मैं उस सपने को सच कर जाऊं

तुम हमसे पूंछते हो क्या खता हो गयी,

वफ़ा भी आज तुम्हारी बेवफा हो गयी,

रात में जब आंखों से मेरी आंसू निकलते थे,

हर लम्हे में सिर्फ तुमको याद करते थे,

छोड़ कर जा रहे थे तब नही सोचा क्या होगा मेरा,

अकेला छोड़ दिया मुझे नही मिला साथ तेरा,

टूट कर बिखर कर सम्हाल लिया है खुदको,

जा बेवफा जा अब तेरी जरूरत नही है मुझको

 KOO-https://www.kooapp.com/profile/siddhantsingh643

 Facebook:https://www.facebook.com/yedilkibathai




Monday, August 8, 2022

पोएम 4

 वो जो सुकून देता है,

 वो जो जूनून देता है,

 वो जो जीना सिखाता है,

 वो जो उम्मीद जगाता है,

  वो जो चलना सीखता है,

 वो जो जीवन को मोटिव देता है,

  वो जो सब आँखें बंद करके देखते हैं,

 पूरा उसका हुआ है जिसने आँखे खोल कर देखा है,

 जीवन का नूर है,

 हर इंसान का फितूर है,

 पूरा उसका हुआ है जिसने ठान लिया है,

सपने को जिसने अच्छे से जान लिया है,

सपने को ध्यान से जीते रहना है,

सपने को अमृत के जैसे पीते रहना है

वक़्त एक दिन ऐसा आएगा जब सब जीतेंगे ,

अपने हर सपने को पूरे होते देखेंगे.....😊



Wednesday, August 3, 2022

पोएम 3

 तेरे इश्क़ की ऐसी लत लगी है ,

तू ही बस मेरी ज़िन्दगी है

तुझ पर सबकुछ लूटा देना है

जीवन के हर पन्ने में तुझसे बस यही कहना है ,

तू ही मेरा लक है तू मेरा जीवनसाथी है,

तेरे बिना ओ जाना मेरी ज़िन्दगी आधी है ,

तू मेरा जूनून है मेरी मोहब्बत का सुकून है ,

तेरा साथ होना ही मेरे जीवन का फितूर है ,

लिखूं तुझपर लाइन्स पर लाइन्स ,

तो भी तेरी तारीफ का चैप्टर कभी पूरा नहीं होगा ,

ज़िन्दगी में हमारा प्यार कभी अधूरा नहीं होगा,

वादे से ऊपर का वादा आज तुझसे करता हूँ ,

जीवन के हर पन्ने में तुझे रब से मांगता हूँ,

तेरे लिए पागल हूँ ये मैं भी जनता हूँ ,

ज़िन्दगी में अपनी मैं तुझे अपनी राधा मानता हूँ ,

तू मेरे जीने की असल वजह है ,

तेरे होने से हरदिन सबकुछ नया नया है ,

होना नहीं है तुझसे कभी जुदा,

क्यूंकि तू ही है मेरा खुदा ,..............

इसे पागलपन कहो या जूनून कहो ,

मोहब्बत तुमसे ही है हमेशा तुम ही मेरे दिल में हो ,


Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/ye-dil-ki-baat-haiii

Facebook:https://www.facebook.com/yedilkibathai



Tuesday, August 2, 2022

Poem 2- वादा

 एक वजह है साथ रहनें की,

 एक लम्हा है ज़िन्दगी में साथ जीने और मरने की,

 जब जब किया जाता है एक खास उम्मीद होती है,

 ही सच्चे प्यार की रीत होती है,

 सच्चाई है प्यार को निभाने की,

 गहराई है प्यार में डूब जानें की,

 एक अनमोल धन के जैसा होता है,

 प्यार में सच्चे मन के जैसा होता है,

 है तो जीवन में भरोसा कायम होता है,

 है तो प्यार और मजबूत होता है,

 कोई न तोड़े तो अमृत का सुबूत होता है,

 प्रीत है,प्यार की जीत की उम्मीद है,

 जीवन का बहुत प्यार सच है,

 दिल से निभाना ही सच्चा प्यार है,

वादे के लिए सनम तुझपर ये जान कुर्बान है......

Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/ye-dil-ki-baat-haiii

Facebook:https://www.facebook.com/yedilkibathai



Monday, July 25, 2022

Poem 1

 Accha suno

 तुम कभी खुद को अकेला मत समझना,

तुम कभी खुद को तनहा मत समझना,

कभी भी डर लगे तो मेरे साथ बिताए पल को याद करना,

उन पलों में तुम खुश होकर खुद से फरियाद करना,

हाँ मैं हर पल के पल में तुम्हारे साथ हूँ,

तुम्हारी रूह में बसी हुई हर एक सांस हूँ,

महसूस करके देखना मैं तुम में ही हमेशा तुम्हारे साथ हूँ


Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/ye-dil-ki-baat-haiii

Facebook:https://www.facebook.com/yedilkibathai

इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...