Wednesday, January 13, 2021

अगर मेरे बस में होता

 अगर मेरे बस में होता 

समान के सारे चाँद-तारे तोड़ लाता

,दुनिया की सारी सुंदरता,

तुम्हारे बालों में सजा देता,

अगर मेरे बस में होता,

दुनिया के सभी झरनों को ,

मैं “साथी” बना देता,

आँखों से बहते आँसू,

और लबों पर मुस्कान झलकते,

दोनों को मैं संगम बना देता,

अगर मेरे बस में होता,

रातों में भी तुम्हारे, ख्बाबों में सोता,

सपनों में तेरी यादों को संजोता,

इन सपनों को मैं शाही बनाता,

अगर मेरे बस में होता,

हम-तुम से तुम्हारा हमसफर बन जाता,

तुमसे बात करने का बहाना मिल जाता,

मिलती तुम तो, किस्मत को खज़ाना मिल जाता,

अगर मेरे बस में होता ........

No comments:

Post a Comment

इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...