Thursday, September 3, 2020

इश्क़

 तू इश्क़ समंदर है

डूबा हूँ मैं जिसके अंदर❤️


मुझे तैर कर पार जाना नहीं

घुलना है तुझमे, मिलना है तुझमे🤗


मुझे तेरा होकर रहना है यहीं

बहना है तेरे साथ मुझे🥰


डूब कर तुझमे उभरना है

मुझे तेरे साथ होकर हमेशा यूँ ही चलना है😍


जाना नहीं मुझे ओर कहीं

मुझे तेरा होकर रहना है यहीं👩‍❤️‍👨


अंदर तक भीगा दो मुझे तुम

इश्क़ ही इश्क़ सा बना दो मुझे तुम💞


मेरा और न कोई ठिकाना है

मुझे सिर्फ तुममें डूब कर यहीं रह जाना है❤️❤️❤️

Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/%E0%A4%8B%E0%A4%9A%E0%A4%BEsiddhant

No comments:

Post a Comment

इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...