Friday, January 15, 2021

गलती...

 

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,

कुछ मेरी भी होगी


खामोश रातों में आंखें तेरी भी भीगी होगी

यकीन है हमें

तू भी तड़पा होगा भीगी पलकों के साथ

बीते लम्हों की तुझे भी याद आयी होगी

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,

कुछ मेरी भी होगी


वो रातों की कुछ शरारतें

जिस में अक्सर नींदें खो जाया करती थी

बेशक तुझे भी याद होगा

कि किस कदर तेरी मुहब्बत में अक्सर आंखें भीग जाया करती थी

बुरा नहीं है तू

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं

कुछ मेरी भी होगी

रात के आहोश में उस पल तू भी अकेले भीगा होगा

जिस पल तुझे मेरी ज़रूरत सबसे ज़्यादा होगी

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं

कुछ मेरी भी होगी

Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/%E0%A4%8B%E0%A4%9A%E0%A4%BEsiddhant

No comments:

Post a Comment

इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...