Tuesday, August 10, 2021

और भाई क्या हाल है??


और भाई क्या हाल है? सब ठीक है या कुछ नया कमाल है,

अरे इंसान ये तेरी कैसी चाल है,

गर्मी से देखो लोगों का कितना बुरा हाल है,

बारिश में आ जाती बाढ़ है,

रोडों पर लग जाता लम्बा जाम है

ये सब हमारे नेताओं का कमाल है

और बोलो भाई क्या हाल है????


सूरज की किरणों का असर बेमिशाल है,

आदमी सूरज  से बचने को तैयार है,

पूंछो मत धरती का कितना बुरा हाल है

ये सब हमारे फैलाये पोल्यूशन का कमाल है,

गर्मी से बचने के क्या और कहां इंतेज़ाम है,

अब फिर पूंछो अरे भाई क्या हाल है???


कैसी ये विकट परिस्थिति आयी है,

धरती पर हर तरफ गर्मी ही छायी है,

पानी न मिला तो समझो बुरा हाल है,

अबकी बार की गर्मी बड़ी कमाल है,

अबतो गर्मी 6 महीने पार है,

सर्दी का न कोई नामो निशान है

अरे पूंछो न भैया क्या हाल है.....???


ज़िन्दगी भी  हमारी बड़ी कमाल है,

जिसको देखो पूंछता है भाई क्या हाल है

किसी की बन नही रही पापा से

तो मम्मी का बुरा हाल है,

किसी की प्रेमिका छोड़ कर गयी 

तो प्रेमी का रो रो कर बुरा हाल है,

बीवी देती है धमकी चली जाउंगी मायके,

उसमे हर पति परेशान है,

अब पूंछो न भैया क्या हाल है???


उस ऊपर वाले कि भी क्या लीला है

जीवन चल रहा जैसे साला कैरेक्टर ढीला है,

मंदिर जाओ मस्जिद जाओ या जाओ गुरुद्वारे,

ईश्वर एक है ऐसा कह गए हैं हमारे संत महात्मा फकीर सारे,

न घबराओ तुम प्यारे हम हैं साथ तुम्हारे,

जीवन की इस डगर पर सार्थक हो सपने सारे.....


बहुत बहुत धन्यवाद ये थी कुछ पंक्तियाँ मेरी द्वारा रचित

कोई त्रुटि रही हो तो माफ कीजियेगा


Like subscribe and share our channel






Sunday, July 25, 2021

ज़िन्दगी का सार..

 ज़िन्दगी भी कैसे कैसे इम्तेहान लेती है,

किसी को रुलाती है किसी को हंसाती है,

कोई अपनों को खो रहा है ,

कोई पैसों के लिए रो रहा है,

हर तरफ यह देखो कैसी खलबली है,

ज़िन्दगी में ये कैसी जलजली है,

हर तरफ जहाँ देखो एक दूसरे पर आरोप लगाते है,

लोग खुद के मन और दिल को क्यों नहीं समझातेे हैं,

अगर हर इंसान ईमानदारी से अपना फ़र्ज़ निभाए,

तो  परेशानी सबकी  जड़ से मिट जाये,

कब अच्छा वक़्त आएगा जब हर इंसान खुश हो जायेगा

सबको अपनी अपनी पड़ी है,

देखो मेरे भगवान आम आदमी की क्या ज़िन्दगी है,

ज़िन्दगी चल नही रही है बस ज़िन्दगी कट रही है,

शायद तेरे होने से लोगों में कुछ तो डर है,

मेरे भगवान पता नहीं जीवन का ये कौन सा कर है,

कोरोना के इस दौर में भी कुछ लोगों ने काला धन कमाया है,

और कुछ ने तो अपना सबकुछ इंसानियत में लुटाया है,

इस 2020-2021 मे भी कुछ मसीहा बनकर आये हैं,

जिन्होंने पैसे नही लोगों के दुआ और आशीर्वाद कमाए हैं,

जिन्होंने इस दौर में अपनों को खोया वो इस दर्द को जानते हैं,

भगवान है वो देख रहा है ये हम सब मानते  हैं

आती है ऊपर वाले को सबकी बिगड़ी बनानी,

वही है जो समझता है हर इंसान के दिल की  दस्तानी,

ज़िन्दगी के इस सार की बस यही है कहानी,

जो सुनाया दिल से हमने अपनी जुबानी,

इस दौर के बाद बनाएंगे कुछ नई नई कहानी,

बदलेंगे खुद को और लोगों को ये है हमने ठानी,

ज़िन्दगी के इस पथ पर बहुत सारी है रवानी,

जिंदगी के सार की बस यही है कहानी.......!!


इतनी सी थी यह कविता मेरी.....


BOOK THE SHOW ON NOJOTO 

BY GIVEN LINK 

https://nojoto.page.link/rfd6

Like subscribe and share our channel





Monday, February 15, 2021

मैंने तुझे सब लिखा

 मैंने सुख लिखा मैंने दुःख लिखा

 मैंने तेरी हंसी हसाई आंखों में तुझे अपना मरहम लिखा ,

 मैने मैं लिखा मैने तू लिखा, 

मैं तू लिख के मैने हम लिखा, 

हरदम तक साथ रहेगा तू,

 मैंने तुझको ही हमदम लिखा,

 मैंने इश्क़ लिखा मैने दर्द लिखा, 

मैने पाक लिखा एहसास लिखा,

 मैने तुझे बनाया मंज़िल भी

 मैने तुझको हर एक राह लिखा, 

तुझे मैं लिखा मैने रब लिखा, 

मैंने तुझे बनाया लकीर मेरी, 

मैंने तुझको ही तक़दीर लिखा, 

मैने कुछ लिखा कुछ छोड़ दिया, 

हर बात को तुझसे जोड़ दिया, 

तेरी जुल्फ को बना के पनाह मेरी, 

मैने धूप को सिकोड़ दिया........❣️❣️❣️

मैंने तुझे सब लिखा.....


Like subscribe and share our channel

Youtube:https://youtube.com/channel/UCf_wVb8Sgghai-W2fam7Zqw

Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/ye-dil-ki-baat-haiii

Facebook:https://www.facebook.com/105576165136819/posts/105583045136131/?app=fbl

Follow Instagram:https://www.instagram.com/yedilkibaathai/

Saturday, January 23, 2021

आसान है क्या

 आसान है क्या किसी को मोहब्बत करके भुला देना,

आसान है क्या उसकी यादों को जहन से मिटा देना,

आसान है क्या उसे किसी और के साथ देख मुस्कुराना,

आसान है क्या किसी और के करीब यूँही हो जाना,

आसान है क्या जीना उसके बिना जिसके साथ तुमने जिंदगी गुजारने का सोचा हो,

आसान है क्या इस टूटे हुए दिल को मुकुराते हुए सम्हालना,

आसान है क्या हर रोज उसके बस एक रिप्लाई का इंतज़ार करना,

आसान है क्या उस मोहब्बत को दिल से मिटाना जिसे तुमने जी जान से चाहा हो....


आसान नही है तुमको भूल पाना........

Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/%E0%A4%8B%E0%A4%9A%E0%A4%BEsiddhant

Sunday, January 17, 2021

जानते हो..

 "खुद पर गुरुर था तुम्हें की तुम मुहब्बत के बारे में सब जानते हो,

अच्छा चलो बताओ उसकी आंखों को ठीक से पहचानते हो I
क्या गलतफमी लिए जी रहे थे अब तक की तुम्हें मुहब्बत के हर रास्ते मालूम है,
अच्छा चलो बताओ उसके दिल तक पहुंचने का रास्ता जानते हो I
इश्क़ की सीढ़ी लगा कर जिस्म तक पहुंचने का तरीका सबको मालूम है यहाँ,
अच्छा चलो बताओ उसके रूह से गुफ्तगू करने का तरीका जानते हो II"

Friday, January 15, 2021

गलती...

 

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,

कुछ मेरी भी होगी


खामोश रातों में आंखें तेरी भी भीगी होगी

यकीन है हमें

तू भी तड़पा होगा भीगी पलकों के साथ

बीते लम्हों की तुझे भी याद आयी होगी

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,

कुछ मेरी भी होगी


वो रातों की कुछ शरारतें

जिस में अक्सर नींदें खो जाया करती थी

बेशक तुझे भी याद होगा

कि किस कदर तेरी मुहब्बत में अक्सर आंखें भीग जाया करती थी

बुरा नहीं है तू

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं

कुछ मेरी भी होगी

रात के आहोश में उस पल तू भी अकेले भीगा होगा

जिस पल तुझे मेरी ज़रूरत सबसे ज़्यादा होगी

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं

कुछ मेरी भी होगी

Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/%E0%A4%8B%E0%A4%9A%E0%A4%BEsiddhant

Thursday, January 14, 2021

परेशान नहीं ठीक हूँ मैं।

 तुम सोचना नहीं मुझे कभी,

तुम ढूंढना नहीं मुझे कभी,

परेशान नहीं ठीक हूँ मैं।


जब तस्वीरे देख जाओ कभी,

जब आँखों में पानी लाओ कभी,

रुमाल निकाल पोछ सकते हो,

या इतना पानी तो सोख सकते हो

पर मुझे कुछ नहीं कहना क्योंकि,

परेशान नही ठीक हूँ मैं

जब लिखा हुआ कुछ मिल जाए,

दिल में फिर से अरमां खिल जाए,

कुछ नहीं दबा लेना सब कुछ,

या किताब बना देना सब कुछ,

पर मुझे कभी मत पढ़ाना क्योंकि,

परेशान नहीं ठीक हूँ मैं।


याद में तुम रात गुज़ार दो अगर,

ये कोई नई बात नहीं होगी मगर,

चाँद को देखते मेरा अश्क नज़र आये,

मुँह फेर लेना अपना शायद इश्क़ मर जाये,

पर मुझे परेशान मत करना क्योंकि,

परेशान नहीं ठीक हूँ मैं।


Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/%E0%A4%8B%E0%A4%9A%E0%A4%BEsiddhant

Wednesday, January 13, 2021

अगर मेरे बस में होता

 अगर मेरे बस में होता 

समान के सारे चाँद-तारे तोड़ लाता

,दुनिया की सारी सुंदरता,

तुम्हारे बालों में सजा देता,

अगर मेरे बस में होता,

दुनिया के सभी झरनों को ,

मैं “साथी” बना देता,

आँखों से बहते आँसू,

और लबों पर मुस्कान झलकते,

दोनों को मैं संगम बना देता,

अगर मेरे बस में होता,

रातों में भी तुम्हारे, ख्बाबों में सोता,

सपनों में तेरी यादों को संजोता,

इन सपनों को मैं शाही बनाता,

अगर मेरे बस में होता,

हम-तुम से तुम्हारा हमसफर बन जाता,

तुमसे बात करने का बहाना मिल जाता,

मिलती तुम तो, किस्मत को खज़ाना मिल जाता,

अगर मेरे बस में होता ........

इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...