Thursday, September 3, 2020

इश्क़

 तू इश्क़ समंदर है

डूबा हूँ मैं जिसके अंदर❤️


मुझे तैर कर पार जाना नहीं

घुलना है तुझमे, मिलना है तुझमे🤗


मुझे तेरा होकर रहना है यहीं

बहना है तेरे साथ मुझे🥰


डूब कर तुझमे उभरना है

मुझे तेरे साथ होकर हमेशा यूँ ही चलना है😍


जाना नहीं मुझे ओर कहीं

मुझे तेरा होकर रहना है यहीं👩‍❤️‍👨


अंदर तक भीगा दो मुझे तुम

इश्क़ ही इश्क़ सा बना दो मुझे तुम💞


मेरा और न कोई ठिकाना है

मुझे सिर्फ तुममें डूब कर यहीं रह जाना है❤️❤️❤️

Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/%E0%A4%8B%E0%A4%9A%E0%A4%BEsiddhant

Friday, August 14, 2020

आदत

 मुझे आदत है तुम्हारे साथ हर वक़्त बात करने की❤️


मुझे आदत है तुम्हारी आवाज़ सुने बिना नींद न आने की😘


 मुझे आदत है तुम्हारी ,तुम्हारे ख्यालों की तुम्हारी मुस्कान की, तुम्हारे झुमके को देख कर खुश होने की😍


मुझे आदत हमेशा याद दिलाती हैं तुम्हारे नाक की प्यारी सी नाथुनी की,♥️ 


मुझे आदत है हमेशा तुम्हारे होंठ के ऊपर के तिल को देख कर और ज्यादा तुमको प्यार करने की🤗 


मुझे आदत है हमेशा तुम में ही खोये रहने की

😊😍❤️🤗🤗🤗🤗❣️❣️❣️❣️


Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/%E0%A4%8B%E0%A4%9A%E0%A4%BEsiddhant

Wednesday, August 12, 2020

वो सुबह....

 वो सुबह कभी न आये , जिसमे हम तुम्हें न पाएं😘


वो सुबह कभी न आये,जिसमे हम तुम्हारी खुशबू ना पाये😍


वो सुबह कभी न आये,जिसमे हम तुम्हें ढूंढने को तरस जाएं🤗


वो सुबह कभी न आये, जिसमें न हो तुम्हारे साये😊


वो सुबह कभी न आये मेरी जान, जब हम तुम्हारी धड़कन ही न सुन पाएं😟


ज़िन्दगी बहुत लंबी है मेरी जान,कोई ऐसा मोड़ कभी न आएं जिसमें हम पीछे हो जाएं🤗

कितनी मोहब्बत है तुमसे,वो हम कैसे ही बतलायें❤️


अगर कभी जाने का वक़्त आये,तो तुमसे पहले हम ही गुज़र जाएं

❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️

Nojoto -https://nojoto.com/profile/4dc2ba24429b98771cff56f2f85fd1f9/%E0%A4%8B%E0%A4%9A%E0%A4%BEsiddhant



Saturday, March 28, 2020

तेरी याद आये

नग़मे इश्क़ के कोई गाये तो तेरी याद आये
जिक्र मोहब्बत का जो आये तो तेरी याद आये
यूँ तो हर पेड़ पे डालें हज़ारों है निकली
टूट के कोई पत्ता जो गिर जाये तो तेरी याद आये
कितने फूलों से गुलशन है ये बगिया मेरी
भंवरा इनपे जो कोई मंडराये तो तेरी याद आये
चन्दन सी महक रहे इस बहती पुरवाई में
झोंका हवा का मुझसे टकराये तो तेरी याद आये
शीतल सी धारा बहे अपनी ही मस्ती में यहाँ
मोड़ पे बल खाये जो ये नदिया तो तेरी याद आये
शांत जो ये है सागर कितनी गहराई लिये
शोर करती लहरें जो गोते लगाये तो तेरी याद आये
सुबह का सूरज जो निकला है रौशनी लिये
ये किरणें हर ओर बिखर जाये तो तेरी याद आये
‘मौन’ बैठा है ये चाँद दामन में सितारे लिये
टूटता कोई तारा जो दिख जाये तो तेरी याद आये

Friday, February 28, 2020

मैं तुम्हारे साथ जीना चाहता हूं♥️

मैं तुम्हारे साथ जीना चाहता हूँ
तुम्हारे कदमों से कदम मिलाकर चलना चाहता हूँ मैं
मैं चाहता हूँ - तुम कहती रहो और सुनता रहूँ 
तुम सुनाती रहो किस्से और हँसता रहूँ मैं
मैं चाहता हूँ कि ले चलूँ तुम्हें, अपनी दुनिया में अँगुली पकड़कर
मैं चाहता हूँ कि सजाऊँ तुम्हारे साथ अनमोल सतरंगी सपने
मैं तुम्हारे साथ चलना चाहता हूँ बहुत दूर तक मैं
दूर, क्षितिज तक, जहाँ होता है धरती और आकाश का मिलन
मैं तुमसे मिलना चाहता हूँ इस तरह
जिस तरह मिलते हैं मिट्टी और पानी
जिस तरह मिलते हैं नमक और आटा
तुममें एकाकार होना चाहता हूँ मैं
ताकि मैं, सिर्फ़ मैं ना रह जाऊँ
तुम से मिलकर "हम" हो जाना चाहता हूँ मैं
मैं तुम्हारे साथ जीना चाहता हूँ
तुम हाँ कहो तो हम चल सकते है बहुत दूर
तुम हाँ कहो तो हम हो सकते हैं हम
तुम हाँ कहो तो बढ़ा सकते हैं प्यार की पींग
सावन की तरह हरियाली को भर सकते हैं बाँहों में
हाँ! मैं तुम्हें बाँहों में भरना चाहता हूँ ।
तुम हाँ कहो तो जी भरकर तुम्हें जीना चाहता हूँ ।
कुछ कहना चाहता हूँ तुम्हारे कान में
जिसे सुनकर तुम्हारी आँखें चहकने लगें
मैं चूमना चाहता हूँ तुम्हारा माथा
सहलाना और सँवारना चाहता हूँ तुम्हारे बाल
तुम्हारी ठोड़ी पर देना चाहता हूँ एक बोसा
देखना चाहता हूँ तुम्हारे होठों पर मुस्कराहट की महक
जीना चाहता हूँ तुम्हें, हर पल
तुम हाँ कहो तो सातवें आसमान पर सवार हो सकते हैं हम
तुम हाँ कहो तो जी सकते हैं हम
एक दूसरे साथ, एक दूसरे के लिऐ, हमेशा।।



इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...