चेहरे का नूर ही कुछ अलग सा लगता है,
लोग कहते है कि मुस्कान हर दर्द को छिपा लेती है,
वही मुस्कुराहट किसी की खुशी की वजह बन जाती है,
किसी के जीवन में नई आशाओं का संचार करती है,
किसी के जीवन से दुखों का नाश करती है,
चेहरे पर मुस्कान की खाशियत ही यही है।
अपनों के चहरे की मुस्कान सूकून देती है,
चिन्ताओं से मुक्ति का अहसास देती है,
पूछ ले जरा कोई मुस्कान के साथ तकलीफ आपकी
तो उस मायूसी से भरे संसार में नए हौसलों को उड़ान देती है।
किसी मासूम बच्चे के चहरे की मुस्कान,
दिल में जीने की नई उमंग जगाती है,
कह दे कोई मुस्कुराकर साथ हूँ मैं तेरे हर पल,
तो वो मुस्कान अकेलेपन के डर को भी दूर कर जाती है।
लोग कहते है कि मुस्कान हर दर्द को छिपा लेती है,
वही मुस्कुराहट किसी की खुशी की वजह बन जाती है,
किसी के जीवन में नई आशाओं का संचार करती है,
किसी के जीवन से दुखों का नाश करती है,
चेहरे पर मुस्कान की खाशियत ही यही है।
अपनों के चहरे की मुस्कान सूकून देती है,
चिन्ताओं से मुक्ति का अहसास देती है,
पूछ ले जरा कोई मुस्कान के साथ तकलीफ आपकी
तो उस मायूसी से भरे संसार में नए हौसलों को उड़ान देती है।
किसी मासूम बच्चे के चहरे की मुस्कान,
दिल में जीने की नई उमंग जगाती है,
कह दे कोई मुस्कुराकर साथ हूँ मैं तेरे हर पल,
तो वो मुस्कान अकेलेपन के डर को भी दूर कर जाती है।
No comments:
Post a Comment