रौली, मौली, कुमकुम और मिठाई,
सज कर राखी की थाली है आई,
बहन तो आज फूली न समाई,
राखी के साथ घर में खुशियाँ हैं आई!
हाथ पर बाँध कर राखी का धागा,
लेती है बहन भाई से ये वादा,
भाई मेरे, बहना को भूल ना जाना,
राखी का तुम वचन निभाना!
भाई बोला, सुन मेरी बहन प्यारी,
बचपन से है तू मेरी राज दुलारी,
कोई भी आंच ना आने दूंगा तुझ पे,
करता हूँ ये वादा तुझसे!
प्यार हमारा बना रहे सदा,
रिश्तो का अहसास मधु रहे,
कभी ना आये इसमें कड़वाहट,
राखी का असर सदा रहे!
Happy Raksha Bandhan..!!
No comments:
Post a Comment