Friday, August 17, 2018

Mujhe Yaad Karna.....

जब तुम तन्हा हो जाओ, तब मुझे याद करना,
जब तुम इतने ख़ूबसूरत न रहो, तब मुझे याद करना,
जब तुम्हारी मुस्कान की कोई तारीफ न करे, तब मुझे याद करना,
जब तुम ज़िन्दगी से परेशान हो जाओ, तब मुझे याद करना,
जब तुम अपना सारा प्यार लुटा दो और तुम्हे प्यार न मिले, तब मुझे याद करना,
जब तुम दूसरो की खुशियों के लिए अपने खुशियों को कुर्बान कर दो, तब मुझे याद करना,
जब तुम्हारी चाहतों को कोई समझने वाला न हो, तब मुझे याद करना,
तब भी मैं तुम्हे इतना ही प्यार करूँगा,
तुम्हारी मुस्कान के खातिर खुद को गिरवी रख दूँगा.
Image result for gf ke liye tareef kavita

No comments:

Post a Comment

इंतज़ार

                                                                पल जब इंतज़ार का हो  कुछ इस तरह इंतज़ार करना जैसे जहां में तेरे लिए बस मैं ही ...